छात्रों और अभिभावकों की समस्याओं के बताए समाधान

 छात्रों और अभिभावकों की समस्याओं के बताए समाधान

रतलाम 22 सितंबर 2023 शासकीय कन्या स्नातकोत्तर महाविद्यालय के वाणिज्य विभाग द्वारा महाविद्यालय के संरक्षक एवं प्राचार्य डॉक्टर आर .के.कटारे के निर्देशन एवं मार्गदर्शन मे वाणिज्य संकाय की छात्राओं के अभिभावकों को आमंत्रित कर शिक्षक अभिभावक बैठक का आयोजन किया गया ।उक्त बैठक में छात्रों के माता-पिता ने बहुत ही उत्साह पूर्वक सहभागिता की कार्यक्रम को वाणिज्य विभाग के विभाग अध्यक्ष डॉक्टर सुरेश कटारिया द्वारा संबोधित किया गया जिसमें महाविद्यालय में उपलब्ध संसाधनों एवं वाणिज्य विभाग के समस्त प्राध्यापकों के बारे में विस्तार से बताया ।

कुछ छात्रों की समस्याएं और कुछ अभिभावकों की समस्याओं के बारे में बहुत ही एकाग्रता से सुनकर उनके समाधान में अपने सुझाव दिये और सभी अभिभावकों को आश्वस्त किया कि आपकी बेटियां इस महाविद्यालय में पूर्ण रूप से मार्गदर्शन एवं सुरक्षित है। यदि आपकी बेटियां भविष्य में आगे बढ़ती हैं तो न केवल आपके परिवार का नाम रोशन होता है बल्कि महाविद्यालय के लिए भी यह गौरव की बात होती है ।

इस कार्यक्रम में लगभग 100 से अधिक अभिभावकों ने महाविद्यालय में उपस्थित होकर इस महाविद्यालय को समझा और साथ ही अपने विचारों के माध्यम से उपस्थित छात्राओं को एवं अन्य अभिभावकों को भी अवगत करवाया। अभिभावकों ने अपनी ओर से बहुत ही सुंदर सुझाव देते हुए कहा कि इस प्रकार की बैठक का आयोजन हमेशा होता रहे तो यह संस्था और अभिभावको के बीच बहुत ही अच्छा प्रेरक होगा। हमें महाविद्यालय में आकर बहुत ही अच्छा लगा और इस प्रकार की बैठक का सेतु हमेशा बना रहे यही हम सभी अभिभावकों की इच्छा हैं।

वाणिज्य विभाग की ओर से इस कार्यक्रम में प्रोफेसर वी.के जैन ,प्रोफेसर विनोद जैन, प्रोफेसर, नारायण विश्वकर्मा ,प्रोफेसर तबस्सुम पटेल एवं प्रोफेसर प्रीति शर्मा उपस्थित थे।

Syed Shahid Meer

Related post