आचार्य श्री विजय कुलबोधि सूरीश्वरजी म.सा.की निश्रा में लगी 14 स्वप्नों की बोलियां
आगाज़ वर्ष 2024″ कार्यक्रम का आयोजन

रतलाम- शासकीय कन्या स्नातकोत्तर महाविद्यालय में एलुमनाई एसोसिएशन की ओर से पूर्व तथा वर्तमान छात्राओं द्वारा नव वर्ष के उपलक्ष्य में आगाज मिलन समारोह का आयोजन प्राचार्य डॉ. आर. के. कटारे की अध्यक्षता में किया गया।
भूतपूर्व छात्रा संगठन महाविद्यालय के लिए अत्यंत महत्वपूर्ण है। यह संगठन वर्तमान छात्राओं को प्रेरित करने के साथ ही उन्हें भविष्य के लिए प्रेरणा भी देता है, उक्त विचार महाविद्यालय के प्राचार्य एवं कार्यक्रम अध्यक्ष डॉ. आर. के. कटारे ने व्यक्त किए। इस अवसर पर महाविद्यालय के प्राचार्य ने पूर्व नथा वर्तमान छात्राओं को नव वर्ष की शुभकामनाएं दी।सर्वप्रथम एलुमनाई एसोसिएशन के प्रभारी डॉ सुनीता श्रीमाल द्वारा प्राचार्य का स्वागत किया गया एलुमनाई एसोसिएशन की अध्यक्ष सुश्री अमिता वर्मा का स्वागत सचिव नीता राठौर द्वारा किया गया। कार्यक्रम के प्रारंभ में पूर्व सोहम जैन द्वारा स्वागत गीत प्रस्तुत किया गया। इस अवसर पर भूतपूर्व छात्रा प्रिया उपाध्याय ने स्वरचित कविता प्रस्तुत की। कार्यक्रम की अगली कड़ी गीत प्रस्तुति के माध्यम से शुरू हुई जिसमें महाविद्यालय के प्रोफेसर नारायण विश्वकर्मा ने ‘भगवान तुझे में खत लिखता’ गीत के माध्यम से ईश्वर की वंदना की। प्रोफेसर रविराज विश्वकर्मा एवं रोहित चावरे द्वारा सुंदर मधुर लोकगीतों के माध्यम से अत्यधिक सुंदर वातावरण निर्मित किया जिसमें छात्राओं ने उत्साह पूर्वक नृत्य की प्रस्तुति दी।कु जया कटारा, डोली खरे एवं समूह अक्षिता एवं निशा, कृतिका एवं फाल्गुनी, हर्षिता व्यास, सलोनी सांखला, पूजा जाजोरिया आदि छात्राओं ने आकर्षक नृत्य की प्रस्तुति दी पूर्व छात्रा प्रिया उपाध्याय एवं मीनाक्षी व्यास द्वारा नृत्य एवं संगीता ललवानी द्वारा मधुर गीत की प्रस्तुति दी गई।इस अवसर पर बलून गेम, चेयर रेस, कैटवॉक आदि का आयोजन किया गया जिसमें छात्राओं उत्साह पूर्वक भाग लेकर कार्यक्रम को रोचक बनाया।कार्यक्रम में वरिष्ठ प्राध्यापक डॉ सुरेश कटारिया, डॉ अनिल जैन, डॉ सुरेश चौहान, प्रो सुषमा कटारे, डॉ मधु गुप्ता, डॉ पुष्पा कपूर, डॉ सारा अत्तारी, डॉ मंगलेश्वरी जोशी, डॉ अनामिका सारस्वत, डॉ माणिक डांगे एवं महाविद्यालय के समस्त प्राध्यापक, अतिथि प्राध्यापक गण एवं समस्त महाविद्यालय परिवार उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन यज्ञा शर्मा एवं कृति वारे द्वारा किया गया एवं आभार डॉ. तबस्सुम पटेल ने ज्ञापित किया। कार्यक्रम के समन्वयक छात्रा शिवांगी चौहान और वैशाली छपरी रहे।