सरकार को जगाने के लिए पटवारियों ने भैस के आगे बजाई बीन

 सरकार  को जगाने के लिए पटवारियों ने भैस के आगे  बजाई बीन

रतलाम 15 सितबंर  पटवारियों की 5 सूत्रीय हड़ताल के 19वें दिवस में पटवारी संघ रतलाम के पटवारियों द्वारा नवाचार करते हुए भैस के आगे बीन के साथ साथ बैंड बाजे भी बजाये गये। भैंसों के गले मे तख्ती भी लटकाई गयी ।

पटवारी दीपक राठौड़ ने कहा कि सरकार को हम हड़ताल के प्रथम दिवस से सामाजिक , सेवा प्रकल्प , आक्रोश रैली, तिरंगा रैली , धार्मिक आदि गतिविधियां चला रहे है लेकिन सरकार द्वारा आज तक कोई ध्यान नही दिया जा रहा है। इस हेतु आज पटवारियों द्वारा गूंगी बहरी सरकार की प्रतीक भैस के आगे न केवल बीन अपितु बैंड बाजा बजा कर आंदोलन किया है।

सरकार को चाहिये कि किसानो के हितों को ध्यान में रखते हुए हमारी माँगो का शीघ्र निराकरण करे ताकि हम पुनः कार्य पर लौट सकें।

Syed Shahid Meer

Related post