दीक्षारम्भ कार्यक्रम में गतिविधियों के साथ दी योजनाओ की जानकारी
दीक्षारम्भ कार्यक्रम में गतिविधियों के साथ दी योजनाओ की जानकारी
रतलाम -01जुलाई 2024 -शासकीय कन्या स्नातकोत्तर महाविद्यालय, रतलाम में उच्च शिक्षा विभाग के निर्देश पर डॉ. सुरेश कटारिया की अध्यक्षता में तीन दिवसीय दीक्षारम्भ कार्यक्रम कराया जा रहा है। इसका मुख्य प्रमुख उद्देश्य नव-प्रवेशित विद्यार्थियों को उच्च शिक्षा विभाग, विश्वविद्यालय और महाविद्यालय संबंधी संपूर्ण जानकारी से अवगत कराना है। दीक्षारम्भ की शुरुआत नव-प्रवेशित छात्राओं एवं उनके अभिभावकों के स्वागत से गयी ।जिसमे उनका स्वागत कुमकुम लगाकर किया गया । प्रथम दिवस पर वाणिज्य संकाय की नव-प्रवेशित छात्राओं को उच्च शिक्षा विभाग, विश्वविद्यालय और महाविद्यालय में संचालित विभिन्न शैक्षणिक, अशैक्षणिक गतिविधियों, सुविधाओं , योजनाओं, पाठ्यक्रम और परीक्षा संचालन की जानकारी दी गई। इस अवसर पर बड़ी संख्या में छात्राएं उपस्थित रही। इस दौरान प्राचार्य डॉ. सुरेश कटारिया ने उच्च शिक्षा विभाग और इसकी कार्यप्रणाली से विद्यार्थियों को अवगत कराया। कार्यक्रम समन्वयक एवं IQAC प्रभारी डॉ. तबस्सुम पटेल ने पीपीटी के माध्यम से महाविद्यालय के विभागों, संरचना, एंटी रैगिंग प्रकोष्ठ, छात्रवृत्ति, राष्ट्रीय शिक्षा नीति, कार्यप्रणाली व महाविद्यालय में आगामी माह में होने वाली NAAC प्रक्रिया से अवगत कराया। तत्पश्चात विभागाध्यक्ष प्रो विनोद जैन ने विभाग, कक्षाओ, रेमेडियल क्लास, परीक्षा प्रणाली और स्टूडेंट ट्रेकिंग पर अपने विचार रखे। प्रो प्रीति शर्मा,रा.से.यो कार्यक्रम अधिकारी ने राष्ट्रीय सेवा योजना के इतिहास और कार्यप्रणाली के बारे में बताया। डॉ. माणिक डांगे ने महाविद्यालय में शासन द्वारा संचालित स्वामी विवेकानंद करियर मार्गदर्शन प्रकोष्ठ की विभिन्न योजनाओं की जानकारी दी। डॉ. सुरेश चौहान, ने महाविद्यालय में होने वाली विभिन्न खेल गतिविधियों के साथ साथ योग के महत्त्व से अवगत कराया । इस अवसर पर वरिष्ठ प्राध्यापक डॉ अनिल जैन, डॉ मंग्लेश्वरी जोशी, डॉ सुनीता श्रीमाल,डॉ बी वर्षा,डॉ अनामिका सारस्वत ने अपने विषय सम्बंधित जानकारी प्रदान की व अन्य स्टाफ उपस्थित था। आभार प्रो नारायण विश्वकर्मा द्वारा ज्ञापित किया गया एवं कार्यक्रम का प्रबंधन विभाग की छात्राओं द्वारा किया गया।