योग्यता किसी एक की बपौती नहीं होती-आचार्य प्रवर श्री विजयराजजी मसा
इंदौर पुलिस ने नवरात्रि में युवतियों की सुरक्षा के लिए जारी किया हेल्पलाइन नंबर

*इंदौर पुलिस ने नवरात्रि में युवतियों की सुरक्षा के लिए जारी किया हेल्पलाइन नंबर, सबसे शेयर करें जरूरी जानकारी* 💃🦹♂️🤳🏻🤙🏻👮🏻♂️👊🏻
इंदौर में प्रशासन ने, नवरात्रि उत्सव के माहौल के बीच युवतियों व महिलाओं की सुरक्षा के लिए कमर कस ली है। गरबा पांडालों में आयोजकों को सीसीटीवी कैमरे लगाने को कहा गया है और पर्याप्त संख्या में गार्ड व वोलेंटियर्स की व्यवस्था करने के लिए भी कहा गया है। इसके अलावा मनचले यदि युवतियों को परेशान करें तो वे उनके फोटो खींच कर पुलिस विभाग को भेज सकती हैं। पुलिस ने इसके लिए हेल्पलाइन नंबर *7049119202* भी जारी किया है।
*इंदौर की जरूरी जानकारियों के लिए जरूरी वीडियो के लिए यूट्यूब, फेसबुक और इंस्टाग्राम से जुड़ें। Website पर सभी जरूरी जानकारियां देखें। दूसरों से भी यह मैसेज शेयर करें*
😊🙏🏻💁🏻♀️