लंबित पेंशन मामलों के निराकरण के लिए तीन दिवसीय पेंशन शिविर 29 नवंबर तक

संचालक पेंशन भविष्य निधि एवं बीमा मध्यप्रदेश भोपाल द्वारा विगत दिनों वीडियों कॉन्फेंसिंग में दिये गए निर्देशों के अनुक्रम में लंबित पेंशन प्रकरणों के त्वरित निराकरण के लिए संभागीय पेंशन कार्यालय सेटेलाईट भवन इंदौर में तीन दिवसीय शिविर आयोजित किया जा रहा है।
यह शिविर 27 नवम्बर से 29 नवम्बर तक आयोजित होगा।
संभागायुक्त श्री दीपक सिंह ने समस्त कार्यालय प्रमुखों को निर्देश दिए हैं कि उक्त शिविर अवधि में अपने कार्यालय संबंधी 31 अक्टूबर 2024 तक के समस्त सेवानिवृत्त अधिकारियों/कर्मचारियों के पेंशन प्रकरण पेंशन कार्यालय में ऑनलाईन/ऑफलाईन प्रस्तुत कर निराकरण कराये।
पेंशन शिविर के पश्चात संबंधित विभाग के कार्यालय स्तर पर प्रकरण लंबित पाये जाने पर विभाग प्रमुख व्यक्तिगत रूप से उत्तरदायी होंगे।