नहीं हुई मांग पूरी तो बस्ता बन्द, पटवारियों की हड़ताल का 16 वां दिवस

 नहीं हुई मांग पूरी तो बस्ता बन्द, पटवारियों की हड़ताल का 16 वां दिवस

रतलाम 12 सितम्बर l मध्यप्रदेश के पटवारियों की हड़ताल का 16 वां दिवस है। हड़ताल के लिये अबकी बार सभी पटवारी पूरी शक्ति के साथ डटे हुए है। पिछले दिनों छिंदवाड़ा जिले मे में आंदोलनरत पटवारी संघ के मंच पर पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ के पहुँचने एवं कांग्रेस की सरकार बनने पर 2800 ग्रेड पे के वादे के बाद अब विभिन्‍न जिलों में पटवारी संघ के मंचों पर विपक्षी नेता भी पहुंच कर अपना समर्थन पटवारी संघ की विलंबित मांगो के लिये दे रहे हैं। आज रतलाम जिले के पटवारी संघ के मंच पर पूर्व महापौर श्री पारस सकलेचा दादा पहुंचे एवं पटवारियों की मांगो के बारे में सुना एवं अपने विचार व्‍यक्‍त करते हुऐ वर्तमान सरकार की तीखी आलोचना की एवं कहा कि इस सरकार ने पूरी तरह छोटे कर्मचारियों का शोषण किया है। पटवारियों के कार्य की जवाबदारी, जिम्‍मेदारी एव कार्य की विविधता एवं चुनौतियों को देखते हुए 2800 ग्रेड पे भी कम है। हमारे द्वारा समयमान, पदोन्‍नति आदि मुद्दे वचनपत्र में शामिल करने की बात चल रही है।
आज पटवारी संघ रतलाम के पटवारियों के आंदोलन की पूरे प्रदेश में चर्चा हो रही है इस हेतु पटवारी संघ के देवास, इंदौर एवं खंडवा जिले के जिलाअध्‍यक्ष भी आज रतलाम पंहुचे एवं मंच साझा कर रतलाम के पटवारियों की एकता की भूरी भूरी प्रशंसा की
अजाक्‍स कर्मचारी संगठन के चंद्रशेखर लश्‍करी रमेशचंद्र कटारिया ने भी आज मंच पर पहुंच कर अपना समर्थन पटवारियों के आंदोलन को दिया। साथ ही कहा कि आम जनता में भ्रांति है कि पटवारियों ने पूर्व में अपनी मांगे मनवा कर अब हडताल कर दी है जो कि पूर्णत: असत्‍य है एवं जनता एवं कृषकों को भी अपने साथ हर संकट में सर्वप्रथम खडे रहने वाले पटवारियों की मांगो को समझना चाहिये एवं इसे एक जनआंदोलन बनाना होगा।

संचालन दीपक राठौड एवं आभार जिला अध्‍यक्ष लक्ष्‍मीनारायण पाटीदार एवं संभागाध्‍यक्ष हेमंत सोनी द्वारा प्रकट किया गया।

बुधवार को पटवारी संघ की आक्रोश रैली जावरा में दोपहर 1 बजे निकाली जाएगी। जिसमें पूरे जिले के पटवारी भाग लेंगे।

Related post