पटवारियों ने किया नुक्कड़ नाटक

 पटवारियों  ने किया नुक्कड़ नाटक

रतलाम 22 सितंबर 2023 पटवारी संघ की जारी हड़ताल के 27 वें दिवस शुक्रवार को पटवारियों द्वारा नुक्कड़ नाटिका का आयोजन किया गया ।

इस नाटिका में पटवारियों के दिन भर के कार्यकलाप एवं कृषकों व अन्य जनता से संवाद, अधिकारियों के बार बार फोन आना। मनचाहा काम न होने पर जनता द्वारा जान प्रतिनिधियों द्वारा फोन लगवाने की धमकी देना, एक कार्य पूर्ण न होने से पहले दूसरा कार्य आ जाना, मूल समस्या का निदान होने से पूर्व ही दूसरी जगह का बुलावा आ जाना, सर्किट हाउस की ड्यूटी इत्यादि समस्याओं में घिरे रहने के बारे में बताया गया।

इस नाटिका में पटवारी का मुख्य किरदार ध्रुवलाल निनामा, कॉलोनाइजर तेजवीर सिंह चौधरी, विभिन्न कृषक बाबूलाल मुनिया, सत्यनारायण सिसोदिया, दिव्य बेनावत, दीपक राठौड़, शांतिलाल पंवार आदि व अन्य किरदारों में रीना चौधरी, राजेश भाटी, मनोज जोशी, प्रफुल्ल जॉन द्वारा निभाया गया।

आज हड़ताल में वर्ष 2023 में नवीन चयनित पटवारियों द्वारा भी मंच साझा किया गया। उनके द्वारा कहा गया कि हमारी भी नियुक्ति हेतु लड़ाई जारी है इसलिए हमने अपने संवर्ग के साथ मंच साझा करने का फैसला किया है। जिला अध्यक्ष लक्ष्मी नारायण पाटीदार द्वारा चयनित पटवारियों का स्वागत किया गया।

Syed Shahid Meer

Related post