पटवारियों ने किसानो को गुलाब के फूल दे व्यक्त किया खेद,कांग्रेसकार्यकर्त्ता पहुंचे समर्थन देने
राष्ट्र से बढकर कुछ नहीं देश हित में सहयोगी बनें
रतलाम l पतंजलि योगपीठ हरिद्वार जिला रतलाम द्वारा 25 दिवसीय सहयोग शिक्षक प्रशिक्षण शिविर प्रातः 05:30 से 07:30 विधायक क्रीड़ा स्पोर्ट्स ग्राउंड दशम दिवस जहाँ शिविरार्थियों ने अपने योगमय अनुभव साझा कर नव रुपांतरण से परिचय कराया सुबह 9 बजे जागने वाले स्वत: ही अब ब्रह्ममुहूर्त में जागकर नित्य क्रिया कर योग करने दौडे़ चले आते हैं शारीरिक जकड़न मानसिक अकड़न का अब नामोनिशान नहीं व्यक्ति में सहजता सरलता कौशलता का संचार हो रहा पतंजलि संगठन के वरिष्ठ पदाधिकारी योगगुरु डाॅ. उत्तम शर्मा, विशाल कुमार वर्मा द्वारा उचित आहार विहार घरेलू देशी नुस्खों के साथ निर्धारित योग प्रोटोकॉल रोगानुसार अभ्यासक्रम का लाभ नगरवासी ले रहे जिला संगठन हरसंभव शिविर को संचालित करने में योगदान दे रहे राष्ट्र भक्ति गुरु शक्ति योग अमृत गंगा अनवरत रहें धरा से बढ़कर और कुछ नहीं देश हित में सहयोगी बन शासन प्रशासन भारत सरकार के दिशानिर्देशों का पालन कर किसी भी तरहा से नकारात्मक सोशल मीडिया या अन्य माध्यमों से भ्रामक सूचनाओं का आदान प्रदान ना करें किसी तरहा की आपराधिक गतिविधि या आतंकी जानकारी पुलिस विभाग तक पहुँचाकर अपने आप को परिवार को सुरक्षित रखें