योग्यता किसी एक की बपौती नहीं होती-आचार्य प्रवर श्री विजयराजजी मसा
राष्ट्रीय सेवा योजना द्वारा स्वीप के अंतर्गत साइन बोर्ड गतिविधि आयोजित

रतलाम 31 अक्टुबर -शासकीय कन्या स्नातकोत्तर महाविद्यालय रतलाम में स्वीप गतिविधि के तहत राष्ट्रीय सेवा योजना द्वारा साइन बोर्ड गतिविधि का आयोजन किया गया ।इस गतिविधि की अध्यक्षता प्राचार्य डॉ आर के कटारे द्वारा की गई। इस गतिविधि के द्धारा एनएसएस स्वयंसेविकाओ ने मतदाता जागरुकता अभियान चलाते हुए 17 नवंबर को होने वाले मतदान में सभी आमजन को पूर्ण भागीदारी देने हेतु प्रेरित किया। सभी स्वयंसेविकाओं एवं छात्राओं ने महाविद्यालय से दो बत्ती चौराहे तक जागरुकता रैली निकालते हुए मतदान जागरुकता नारे लगाए। तत्पश्चात चौराहे पर मतदाता जागरुकता साइन बोर्ड के माध्यम से सभी को जागरूक किया । सभी छात्राओं ने आमजन को अपने साइन बोर्ड के माध्यम से “योर वोट योर वॉइस” का संदेश दिया और पहली बार मतदान करने वाले मतदाताओं को प्रोत्साहित किया। इस कार्यक्रम का संचालन ईएलसी कैंपस एंबेसेडर निकिता चौधरी और डॉली खरे ने किया। कार्यक्रम समन्वयक कार्यक्रम अधिकारी प्रो प्रीति शर्मा एवं डॉ रीतिका श्रीवास्तव रहे। गतिविधि में शिवांगी,इशिता,खुशी,चारुल,मनीषा, हर्षिता,पलक,उषा,नैना, यज्ञा, माही आदि स्वयंसेविकाएं उपस्थित रही।