“वाणिज्य विभाग द्वारा सतत विकास लक्ष्यों (SDG) पर समिट का आयोजन”

 “वाणिज्य विभाग द्वारा सतत विकास लक्ष्यों (SDG) पर समिट का आयोजन”

रतलाम -शासकीय कन्या स्नातकोत्तर महाविद्यालय रतलाम के वाणिज्य विभाग द्वारा आज दिनांक गुरुवार को सतत विकास लक्ष्यों पर समिट का आयोजन प्राचार्य डॉ आर के कटारे की अध्यक्षता में किया गया, जिसमे विभाग की 18 छात्राओं ने सतत विकास के 17 लक्ष्यों पर चर्चा कर अपने विचार रखे । डॉ कटारे ने बताया कि सतत् विकास लक्ष्यों को पूरा करने में भारत का मॉडल ऐतिहासिक है ।  सतत् विकास के क्षेत्र में व्यावहारिक समस्याओं के समाधान को बढ़ावा देने और सतत् विकास लक्ष्यों (SDGs) को लागू करने के लिये वैश्विक स्तर पर वैज्ञानिक और तकनीकी विशेषज्ञता जुटाने के लिये SDSN द्वारा इसे वर्ष 2012 में शुरू किया गया था। सर्वप्रथम दुर्गेश्वरी मकवाना ने बताया कि सतत् विकास लक्ष्यों (SDG) को वैश्विक लक्ष्यों के रूप में भी जाना जाता है, वर्ष 2015 में संयुक्त राष्ट्र द्वारा गरीबी को समाप्त करने, ग्रह की रक्षा करने और वर्ष 2030 तक सभी की शांति और समृद्धि को सुनिश्चित करने के लिये इसे एक सार्वभौमिक आह्वान के रूप में अपनाया गया था।  फिर बीकॉम व एम.कॉम की छात्राओं -दिया पंवार, दिशिका मूणत, शिवांगी, मनीषा, हर्षिता, मोक्षी, रश्मि, चांदनी, मिशिका, यज्ञा, नैना, अंकिता, वर्षा ,उषा, कृति,वैशाली  ने क्रमशः 17 सतत विकास लक्ष्यों के बारे में बताया कि 17 SGDs एकीकृत हैं- इन लक्ष्यों के अंतर्गत एक क्षेत्र में की गई कार्रवाई दूसरे क्षेत्र के परिणामों को प्रभावित करेगी और इनके अंतर्गत सामाजिक, आर्थिक और पर्यावरणीय रूप से स्थिर/वहनीय विकास होगा। यह पिछड़े देशों को विकास क्रम में प्राथमिकता प्रदान करता है। SDGs को गरीबी, भुखमरी, एड्स और महिलाओं के खिलाफ भेदभाव को समाप्त करने के लिये बनाया गया है। इस अवसर पर विभाग के प्राध्यापक  डॉ पंड्या, प्रो विनोद जैन.प्रो एन विश्वकर्मा,प्रो प्रीति शर्मा उपस्थित थी। कार्यक्रम के समन्वयक डॉ सुरेश कटारिया, संचालन डॉ तबस्सुम पटेल ने किया व आभार प्रो वी के जैन ने ज्ञापित किया ।

Syed Shahid Meer

Related post