जीवन में अच्छा-बुरा, धर्म और कर्म से होता है- आचार्य श्री विजय कुलबोधि सूरीश्वरजी म.सा.
विकास खंडवार एक दिवसीय बिगनर कोर्स शुभारंभ
रतलाम -02 जुलाई 2024 -जिला प्रशिक्षण केंद्र स्काउट गाइड ग्राम अमलेटा में जिला शिक्षा अधिकारी एवं कमिश्नर महोदय भारत स्काउट गाइड रतलाम के आदेश अनुसार दिनांक 2 जुलाई से 10 जुलाई 2024 तक बिगनर कोर्स का आयोजन किया जा रहा है इस प्रशिक्षण में रतलाम जिले के प्रत्येक विद्यालय में स्काउट गाइड कब बुलबुल रोवर रेंजर गतिविधि को बढ़ावा देने के लिए जिला स्तर पर विकास खंडवार एक दिवसीय बिगनर कोर्स प्रशिक्षण का शुभारंभ हुआ। प्रशिक्षण के प्रथम दिवस में आज दिनांक 2 जुलाई 2024 को प्रातः 10:00 बजे से 4:00 बजे तक विकासखंड आलोट के 21 शिक्षक/शिक्षिकाओं को प्रशिक्षण दिया गया। प्रशिक्षण का शुभारंभ सर्वप्रथम ईश प्रार्थना के साथ जिला प्रशिक्षण आयुक्त स्काउट गाइड जिला रतलाम श्री कैलाश चंद्र व्यास के द्वारा मां सरस्वती एवं लॉर्ड बैडेन पावेल के चित्र की पूजा अर्चना कर दीप प्रज्वलन कर कार्यक्रम की शुरुआत की गई। इस अवसर पर जगदीश चंद्र डोडिया जिला सचिव एवं जिला संगठन आयुक्त गाइड श्रीमती मौसमी अरोड़ा उपस्थित रही। प्रशिक्षण में विद्यालय में किस प्रकार से स्काउट गाइड कब बुलबुल रोवर रेंजर के दल का गठन कर बच्चों के सर्वांगीण विकास के लिए गुणात्मक विकास के लिए प्रवेश से राष्ट्रपति अवार्ड तक किस प्रकार बच्चों को स्काउट गाइड प्रशिक्षण देना है एवं शिक्षकों को आगे कौन-कौन से एडवांसमेंट प्रशिक्षण लेना है इस संबंध में बेसिक संक्षिप्त जानकारियां प्रशिक्षक मंडल डीटीसी स्काउट श्रीकैलाश चंद्र व्यास, एम टी जगदीश चंद्र डोडिया एवं डीओसी गाइडश्रीमती मौसमी अरोड़ा के द्वारा प्रशिक्षण दिया गया। सभी प्रशिक्षणार्थियों को प्रशिक्षण अच्छा लगा और आगे के प्रशिक्षण में सहभागिता करने का आश्वासन दिया। सभी ने अपने-अपने विद्यालय में जाकर दल का गठन कर बच्चों को स्काउट गाइड प्रशिक्षण देने का आश्वासन दिया। कार्यक्रम का संचालन जगदीश चंद्र डोडिया ने किया आभार श्रीमती अरोड़ा ने व्यक्त किया। अंत में राष्ट्रगान के पश्चात कार्यक्रम का समापन हुआ।