युवाओं ने किया प्रोत्साहित जीवन में बढ़ने के लिए जरुरी है पढ़ाई

 युवाओं ने किया प्रोत्साहित जीवन में बढ़ने के लिए जरुरी है पढ़ाई

रतलाम 04 नवंबर। रॉयल कॉलेज के बी कॉम के विद्यार्थियों ने आनंद कॉलोनी स्थित मीर पब्लिक स्कूल में बच्चों की क्लास ली। इस दौरान मोहम्मद रेहान खान और रय्यान शेख़ ने बच्चों को शिक्षा का महत्व समझते हुए उन्हें बताया की जीवन में आगे बढ़ने के लिए शिक्षा बहुत जरुरी है और इसके लिए निरंतर पढ़ाई करते रहे और जहां तक हो सके पढ़ाई में नाग़ा न करें। इस मौके पर उन्होंने स्कूल की गतिविधायो को भी जाना। युवाओ ने स्कूल  में होने वाली गतिविधियों की जानकारी हासिल की।

Syed Shahid Meer

Related post